दिल्ली. महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी की जमकर खिंचाई की. उन्होंने भाजपा को ड्रामा कंपनी बताते हुए कहाकि कांग्रेस के कमजोर होने के कारण सफल ही भाजपा सफल हुई है.
ओवैसी भाजपा के साथ साथ कांग्रेस पर भी काफी तल्ख रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाप्त होने के कगार पर है, इसमें अब लड़ने की क्षमता नहीं रह गई है. ओवैसी ने सवाल किया कि अब सरकार किसी को भी आतंकवाद के नाम पर आतंकवादी घोषित कर देगी औऱ कोई भी कुछ नहीं कर पाएगा.
ओवैसी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक धरातल से साफ हो चुकी है और इसे कैल्शियम का इंजेक्शन देने बाद भी पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता है.