उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की उमरी कलां नगर पंचायत में एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर से प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और MLA रहे अशरफ की हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें: कार चालक ने बच्चों से भरी E-रिक्शा में मारी टक्कर, मासूम कल्पना की गई जान…

ओवैसी ने कहा कि तुम्हारी कोई ताकत नहीं है, इसीलिए पुलिस कस्टडी में आकर गोलियां मार कर चले जाते हो. अगर तुममें सियासी ताकत होती तो किसी माई के लाल में दम नहीं होता कि गोलियां मार कर चले जाते। गांधी के कातिलों को क्या पुलिस कस्टडी में गोलियां नहीं मारी गईं? अजमल कसाब के वक्त कानून याद नहीं आया।

इसे भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह जमीन विवाद: HC ने वक्फ बोर्ड की याचिका लौटाई, मथुरा कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई के आदेश…

नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद..

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई पुलिस कस्टडी में है, कोई आकर गोली मार देता है, पुलिसवाले कुछ नहीं कर सके। अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर नहीं चला। बुलडोजर क्यों नहीं चला? सबसे इंसाफ हो रहा है तो उनके घर पर बुलडोजर लेकर जाते। बुलडोजर पर केवल असद का नाम लिखा है?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus