सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों की आज सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में कोरोना नियंत्रण रोकथाम के लिए कई अहम फ़ैसले लिये गए. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा. इसमें 80 लाख से डेढ़ करोड़ के बीच राशि खर्च हो सकती है. 5 दिनों के भीतर टेंडर जारी होगा. अभी केवल रायपुर मेडिकल कॉलेज में ही ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है. हर मेडिकल कॉलेज में एसडीओ की बिस्तर होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रायपुर मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट को भी अपडेट किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के 6 मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. तीन नए स्थापित होने वाले मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जाएगी. वेंटिलेटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. प्लांट लगाने के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

देखिये वीडियो-