लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के एक अस्पताल में शुक्रवार को ऑक्सीजन के सप्लाई बंद होने से 48 घंटे के भीतर 30 बच्चों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल की.
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर है और पिछले 9 अगस्त को इस अस्पताल में योगी दौरे पर गए थे.
बताया जाता है कि 66 लाख रुपए का भुगतान रोके जाने के कारण संबंधित कंपनी ने अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी थी. सूत्रों के अनुसार मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म का 66 लाख रुपए का भुगतान बकाया था, जिसके चलते गुरुवार शाम को फर्म ने अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी.
एक अन्य जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के जिला कलेक्टर राजीव रौतेला के मुताबिक पिछले 48 घंटों में इनसेफलाइटिस ( जापानी मस्तिष्क ज्वर) से बच्चों की मौत हुई है.