राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में गहराते जा रहे ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए सरकार वायु सेना की मदद ले रही है। एयरलिफ्ट कर प्रदेश में ऑक्सीजन लाया जाएगा। झारखंड के बोकारो स्थित आईनॉक्स और गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज से आक्सीजन की प्रदेश में सप्लाई होगी। प्रदेश में ऑक्सीजन टैंकर लाने के रुट तय कर दिये गए हैं।
आईनॉक्स बोकारो झारखंड से
- 24 अप्रैल को एक टैंकर,भोपाल
- 25 अप्रैल को दो छोटे टैंकर, ग्वालियर
- 26 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल
- 27 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल
- 28 अप्रैल को 2 छोटे टैंकर, ग्वालियर
- 29 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल
- 30 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल
- 1 मई को 2 छोटे टैंकर, ग्वालियर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से
- 24 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 25 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 26 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 27 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 28 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 29 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 30 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर
- 1 मई को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर