नई दिल्ली. कहा जाता है ना लगन पक्की और हौसला अटल हो तो मंजिल खुद ब खुद मिल जाती है और ये बात पूरी तरह से सही साबित की है ओयो रूम्स के संस्थापक व हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2018 के सबसे युवा अरबपति रितेश अग्रवाल ने, मात्र 24 साल में 5 अरब डॉलर यानि कि 36 हजार करोड़ की कंपनी खड़े करने वाले रितेश आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
अरबपति हैं OYO कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल
केवल 17 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर साल 2013 में ओयो रूम्स की स्थापना करने वाले रितेश को फोर्ब्स इंडिया ने अपनी ‘Tycoons of tomorrow’ की लिस्ट में जगह दी है, हाल ही में रितेश अग्रवाल ने एक न्यूज पोर्टल को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं. उनसे जब उनकी निजी जिंदगी और शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरी मां इस बात से बहुत चिंतित हैं कि मेरे पास कॉलेज की डिग्री नहीं है. उन्हें लगता है कि इससे दुल्हन ढूंढने में परेशानी आएगी.
ओडिशा के कटक में हुआ था रितेश का जन्म
गौरतलब है कि युवाओं के लिए मिसाल बने OYO के फाइंडर रितेश अग्रवाल का जन्म 16 नवंबर 1993 को ओडिशा के कटक में हुआ था. रितेश के पिता infrastructure corporation के साथ मिलकर काम करते थे, और उनकी मां हाउसवाइफ हैं. दरअसल रितेश के माता-पिता चाहते थे कि वो IIT में दाखिला ले और इंजीनियर बनें. रितेश भी कोटा, राजस्थान में रह कर IIT एंट्रेस एग्जाम की ही तैयारियों में जुटे.
कंपनी शुरू करने के लिए छोड़ी पढ़ाई
लेकिन बाद में उन्होंने दिल्ली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस में एडमिशन लिया था, मगर अपनी कंपनी शुरू करने के लिए कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया.
OYO Rooms के जरिए रचा इतिहास
इसके बाद उन्होंने 19 साल की उम्र में एक वेबसाइट बनाई, जिसमें वो सस्ते और किफायती होटल्स के बारे में जानकारी देते थे, जिसका नाम उन्होंने ओरावल रखा था लेकिन साल 2013 में उन्होंने नाम बदल कर OYO Rooms कर दिया. आज कंपनी 230 शहरों में 10 लाख होटल रूम्स का प्रबंधन करती है.