नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सरकार उनके घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की योजना बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार को खराब करने के लिए सरकार उनके घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि देश के लोग ये सब देख रहे हैं और वह चुनाव में इसका माकूल जवाब देंगे. ट्विटर पर ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी दी गई है कि आयकर विभाग चेन्नई और शिवगंगा संसदीय क्षेत्र में मेरे घर पर छापेमारी की योजना बना रहा है. हम छापेमारी करने वाली पार्टी का स्वागत करेंगे.
चिदंबरम ने लिखा है कि आयकर विभाग को यह बता है कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों ने पहले भी हमारे ठिकानों पर छापेमारी की है, इस दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला था. इसके पीछे की मंशा यह है कि ये लोग हमारी चुनावी अभियान में बाधा डालना चाहते हैं. बता दें कि पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम शिवगंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके उपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है. फिलहाल कार्ति जमानत पर जेल से बाहर हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी सहित तमामम लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग कल से लगातार छापेमारी कर रहा है. पिछले 50 घंटो से अधिक समय से 30 से अधिक छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नगदी बरामद की गई है, साथ ही बड़ी मात्रा में जेवरात भी पाए गए हैं. आयकर विभाग की टीमें बरामद कैश और जेवरात का हिसाब लगाने में जुटी हैं. इस दौरान सीआरपीएफ और मध्य प्रदेश की पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला.