रवि गोयल, जांजगीर। जिले के ग्राम पंचायत कुदरी में आग लगने से खेत में रखे धान की खरही जलकर खाक हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने तत्काल पटवारी को भेजकर नुकसान का आंकलन कराया है. अधिकारियों ने किसान को होने वाले नुकसान का मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है.

ग्राम पंचायत कुदरी के कुछ किसानों के खेत में धान कटाई के बाद खेत मे फैले पराली में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी, जो फैलते हुए ग्राम कुदरी के ही किसान लंबोदर प्रसाद के धान की खरही तक पहुंच गई और देखते ही देखते धान कि खरही जलने लगी. मौके पर मौजूद किसानों ने इसकी जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल के पहुंचने तक धान की खरही पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. साल भर की मेहनत बर्बाद होने से हताश किसान को प्रशासन ने मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है.