प्रदीप गुप्ता/पवन दुर्गम,कवर्धा/बीजापुर। प्रदेशभर में गुरुवार (20 फरवरी) को धान खरीदी का आखिरी दिन था. आज से खरीदी बंद कर दी गई है. लेकिन अभी भी किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं, क्योंकि किसान अपना धान नहीं बेच पाए है. कवर्धा में बारदाना की कमी के चलते खरीदी नहीं होने से किसानों ने बिरकोना में चक्काजाम कर दिया है, जिससे जबलपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पिछले 18 घंटे से जाम है. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. किसान नगाड़ा बजाकर शासन-प्रशासन को रातभर जगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी. वहीं बीजापुर में भी किसानों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

कवर्धा में आक्रोशित किसानों ने बिरकोना के नेशनल हाईवे जबलपुर-रायपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है. दर्जनों गांव के किसान कलेक्टर कार्यालय में कल दोपहर दो बजे धरने पर बैठे हुए है. सरकार और जिला प्रशासन को नींद से जगाने किसानों ने नगाड़ा बजाकर गाना गाकर जगाने की कोशिश की. लेकिन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे है. हालांकि पुलिसकर्मी रात भर ड्यूटी पर तैनात थे. चक्काजाम की वजह से रात भर नेशनल हाइवे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब 17-18 घंटे से सड़क जाम है और 20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.

धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि करीब 10 हजार किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं. टोकन कटा हुआ है और बारदाना नहीं होने के कारण धान खरीदी नहीं हुई है. किसानों की मांग है कि धान खरीदी की समयसीमा और बढ़ाया जाए. किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो जिले भर के किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं किसान हाईकोर्ट जाने की की बात कह रहे हैं.

नोडल अधिकारी बद्री चंद्रवंशी का कहना है कि डेढ़ लाख बारदाना जिले के लिए भेजा गया है, लेकिन सड़क जाम की वजह से बारदाना नहीं पहुंचा है. पंडरिया, कवर्धा और बोड़ला ब्लाकों के लिए बारदाना भेजा गया है वो चक्काजाम में फंसा है. जबकि लोहारा ब्लाक के धान केंद्रों में बारदाना पहुंच गया है.

बीजापुर जिले में भी धान नहीं खरीदी नहीं होने आक्रोशित किसानों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है. आवापल्ली में सुबह से ही विरोध में सड़कों पर किसान उतरे हुए है. धान खरीदी की मियाद खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी तक 273 किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं. आक्रोशित किसान भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. व्यापारियों ने भी किसानों के समर्थन में अपना प्रतिष्ठान बंद कर दिया है. भाजपा भी समर्थन में सड़कों पर उतरी हुई है. चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ यात्री फंसे हुए है. आवागमन बाधित हो गया है.