सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से फिर धान खरीदी शुरू हुई. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज से मौसम खुला है. पूरी गति के साथ धान की खरीदी होगी, मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा कि चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, अभी हमारे पास समय है. यदि 30 तारीख तक लक्ष्य पूरा हो जाएगा तो अतिरिक्त व्यवस्था की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
सीएम के एफआईआर पर मंत्री भगत ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में जो नीति चल रही हो वो सबके सामने है. वो करे तो सब सही दूसरा करें तो गलत. कोविड की गाइड लाइन पालन कर मुख्यमंत्री ने प्रचार किया. भाजपा के नेता प्रचार में भीड़ लगाते है, वो उनको नहीं दिखता, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने भी सैकंड वेव के दौरान बड़ी बड़ी रैलियां की उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, यह पक्षपात उचित नहीं है.
भाजपा के प्रदर्शन पर मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग जरा पीएम मोदी से भी पूछ लेते कि उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिए. छत्तीसगढ़ में विभिन्न माध्यमों से रोजगार उत्पन्न हुए. यहां के जीडीपी में भी ग्रोथ हुआ है, लेकिन भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जहां ये कमजोर दिखने लगते हैं, हिंदू-मुस्लिम शुरू कर देते हैं, धर्मांतरण का नारा देने लगते हैं. छत्तीसगढ़ में इनकी चल नहीं रही है इसलिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, यहां के कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती नहीं हुई.
केंद्र के उसना चावल नहीं लेने पर मंत्री ने कहा कि राइस मिल में जो लेबर लगे हैं उनको अनदेखी कर केंद्र सरकार फरमान जारी कर रही है. पंजाब, उड़ीसा, हरियाणा समेत तमाम राज्यों के लिए उसना चावल मान्य किया गया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के उसना चावल को भी केंद्र सरकार मंजूरी दे. मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि हम किसानों के साथ खड़े हैं उनका धान खरीदा जाएगा.