राजनांदगांव. प्रदेश में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बीते दिन से प्रदेश में हर जगह बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों में धान खरीदी बंद है. हालांकि एक ऐसा भी जिला है जहां धान खरीदी बंद नहीं किया गया है. लगातार बारिश होने के बावजूद धान खरीदी जारी है.

बता दें कि राजनांदगांव में बारिश के बाद भी यहां के केंद्रों में रखी धान नहीं भीगी है और न ही धान खरीदी में बारिश का कोई असर  पड़ा है. किसानों के द्वारा लगातार यहां धान बेंची जा रही है.

 कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा

राजनांनदगांव के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने बताया कि उन्हें पहले से ही बारिश होने की जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद सभी धान खरीदी केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया था. अलर्ट के बाद जिले के सभी केंद्रों में रखी धान को अच्छे से ढककर नुकसान होने से बचाया गया. इतना ही नहीं जिले में बारिश के बावजूद यहां लगातार धान खरीदी की जा रही है. बारिश के कारण खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ा है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला