नई दिल्ली. देश भर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध लगातार जारी है, इस विरोध ने अब उग्र रूप ले किया है. जगह जगह तोड़ फोड़ की जा रही है. इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए अब कुछ राज्यों के सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म को अपने यहां दिखाने से मना ​कर दिया है. खास बात यह है कि जिन राज्यों के फिल्म मालिकों ने फिल्म दिखाने से मना किया है उन सभी राज्यों में भाजपा की सरकार है.

एसोसिएशन ने फिल्म स्क्रीन नहीं करने का लिया फैसला

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में उसके सदस्यों ने फिल्म स्क्रीन नहीं करने का फैसला लिया है. ये एसोसिएशन देश की 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करता है. ये फैसला कुछ थियेटर्स और उनके बाहर हिंसा आगजनी की घटनाओं के बाद लिया गया है. राजपूत और कई दूसरे संगठन फिल्मों की रिलीज रोकने की मांग कर रहे हैं.

यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था की ओर से एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी हुई है. इसमें पद्मावत के रिलीज होने के संबंध में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को भेज दी गई है. पुलिस अफसरों को सम्बंधित जिलों के सिनेमाहाल/माॅल/मल्टीप्लैक्स की सुरक्षा के बारे में मैनेजरों या सुरक्षा में लगे कर्मचारियों से मीटिंग करने को कहा गया है. कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करते रहने और अलर्ट पर रहने के निर्देश मिले हैं. किसी भी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

लोकेंद्र कालवी का बयान

करणी सेना चीफ लोकेंद्र कलवी ने वॉर्निंग दी, हम हमारी तकलीफ से किसी को नोट छापने का इंतजाम नहीं होने देंगे. कहा, 25 जनवरी आएगी जाएगी, पर पद्मावत नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा, अहमदाबाद में जो हिंसा हुई उसमें राजपूतों का हाथ नहीं. यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति से तमाम सरकारें चिंतित हैं.

द ग्रेट खली ने भी किया विरोध

दलीप सिंह राणा उर्फ़ द ग्रेट खली ने अमृतसर में भंसाली की पद्मावत का विरोध किया है. खली ने कहा, पद्मावत जैसी फ़िल्में बनानी ही नहीं चाहिए जिससे लोगों के दिलों को ठेस पहुंचे. फायदे के लिए ऐसे फ़िल्में नहीं बनानी चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘लोगों को कोर्ट का फैसला मानना चाहिए. इस तरह की हिंसा आगजनी से कुछ हासिल नहीं होने वाला.’

पद्मावत के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन

जैसे-जैसे पद्मावत की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फिल्म को लेकर प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. देशभर में राजपूत समुदाय के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मथुरा, भुवनेश्वर, लखनऊ, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. लखनऊ में वेव सिनेमा के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई. कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्का जाम किया और फिल्म के पोस्टर जलाए.

महाराष्ट्र और मुंबई में भी डर का माहौल

फिल्म पद्मावत को लेकर महाराष्ट्र और मुंबई के कुछ हिस्सों में भी डर का माहौल है. मुंबई के मराठा मंदिर में लोगों ने बुकिंग भी कम की है. अब तक 60 से 70 % बुकिंग हुई है. मल्टीप्लेक्स के सूत्रों का कहना है कि ‘हमें मुंबई पुलिस की ओर से अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला है.’ कुछ मल्टीप्लेक्स ने लोकल पुलिस स्टेशन की मदद से पुलिस सिक्युरिटी की व्यवस्था की है. सिनेमाघरों ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

एमपी में सिनेप्लेक्स के बाहर फूंकी कार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिनेमाघर के बाहर कार फूंकने का मामला सामने आया है. मामला ज्योति सिनेप्लेक्स के बाहर का बताया जा रहा है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.