नई दिल्ली। फिल्म पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है. अब इस विवाद में हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी कूद पड़े हैं. अनिल विज ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भंसाली ने न सिर्फ रानी पद्मावती की छवि धूमिल की है बल्कि सतीप्रथा के खिलाफ भारतीय कानून का भी उल्लंघन किया है.

विज ने कहा कि भंसाली ने फिल्म में चरित्रवान रानी पद्मावती को डॉंस करते दिखाया है जो कि इतिहास से छेड़छाड़ और भारतीय समाज का अपमान है. अनिल विज ने कहा कि संजय लीला भंसाली को सिर्फ अलाउद्दीन खिलजी जैसे लोगों की ही कहानियां क्यों मिलती हैं जिन्होंने भरातीय समाज को आहत किया है.

विज ने कहा कि भारत में ऐसे अनेक वीर हैं जिनकी गाथाएँ दिखाई जा सकती हैं लेकिन भंसाली ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वे एक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं. विज ने सेंसर बोर्ड से मांग की है कि लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए सेंसर बोर्ड को फिल्म में रोक लगा देना चाहिए.

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया है. जिसे लेकर करणी सेना सहित देश भर में कई संगठन फिल्म के विरोध में लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर राजनीती भी चरम पर है. भाजपा-कांग्रेस के कई नेता और मंत्री भी फिल्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.