जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. केंद्र सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है. जिसमें कई लोग पाकिस्तान की ओर निकल भी चुके हैं. इसी बीच देहरादून में एक मामला सामने आया है. जिसमें प्रशासन ने दो पाकिस्तानी बच्चों को अपनी हिंदुस्तानी मां के साथ रहने की अनुमति दे दी है.

जानकारी के मुताबिक महिला की शादी पाकिस्तान में हुई थी. वहीं पर दोनों बच्चों का जन्म हुआ. लिहाजा उन्हें पाकिस्तानी नागरिकता भी मिली हुई है. लेकिन कुछ समय बाद महिला का तलाक हो गया और वह अपने बच्चों के साथ भारत वापस लौट आई. जब जिला प्रशासन ने पाकिस्तानियों की खोजबीन शुरू की, तब यह मामला सामने आया.

इसे भी पढ़ें : Pahalgam terrorist attack : ‘हिंदू रक्षा दल’ ने कश्मीरी छात्रों को धमकी, कहा- उत्तराखंड छोड़कर चले जाओ, नहीं तो…

पहचान कर भेजा जा रहा वापस

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुपालन में पाकिस्तान से आए नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापसी के लिए निर्देशित किया जा रहा है. हालांकि, जिन मामलों में मानवीय या वैवाहिक कारण सामने आ रहे हैं, वहां विवेकपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है.