Lieutenant Vinay Narwal Died In Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने जिन टूरिस्टों की हत्या की, उनमें हरियाणा के करनाल के रहने वाले नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। शादी के सातवें दिन ही आतंकियों ने पत्नी हिमांशी के सामने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। विनय नरवाल हनीमून मनाने के लिए यूरोप जा रहे थे। मगर, ऐन मौके पर वीजा नहीं मिला। इलेक बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम जाने का प्लान बनाया और वहां उनकी आतंकी हमलें में हत्या कर दी गई। वह 3 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए थे।

‘जाओ, मोदी को बता देना…’, पत्नी के सामने पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई आपबीती

नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा हवा सिंह ने बताया- पहले विनय-हिमांशी हनीमून मनाने के लिए यूरोप जा रहे थे। मगर, ऐन मौके पर वीजा नहीं मिला और जम्मू कश्मीर जाना पड़ा।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आ गई पूरी डिटेल, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों और गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को हुई मौत

लेफ्टिनेंट विनय 8 दिन बाद 1 मई को बर्थडे भी मनाने वाले थे। शादी के बाद पहले बर्थडे को लेकर परिवार ने ग्रैंड पार्टी प्लान की थी। इसके बाद 3 मई को उन्हें पत्नी के साथ कोच्चि ड्यूटी पर लौटना था।

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ में AK-47 थामे ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिखा, कैमरा लगा हेलमेट पहने हुए था

करनाल के स्कूल में पढ़े, दिल्ली से बीटेक की

विनय नरवाल मूल रूप से करनाल के भुसली गांव के रहने वाले हैं। मगर, 15 साल से उनका परिवार सेक्टर-7 में रह रहा है। उनकी स्कूलिंग करनाल के संत कबीर स्कूल में हुई। जिसके बाद दिल्ली से उन्होंने बीटेक की। विनय पढ़ाई में तेज थे।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

केरल में ड्यूटी थी

विनय की ड्यूटी केरल के कोच्चि में थी। पिता राजेश कुमार कस्टम विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी पानीपत में है। दादा हवा सिंह 2004 में हरियाणा पुलिस से रिटायर हुए। मां आशा देवी और दादी बीरू देवी गृहिणी हैं। विनय की छोटी बहन सृष्टि दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं।

पहलगाम आतंकी हमलाः दिल्ली लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही जयशंकर-डोभाल के साथ की बड़ी बैठक, आज शाम पहुंचेंगे घटनास्थल

26 लोगों की मौत की पुष्टि

बता दें कि  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। लोकल पुलिस ने आतंकिय़ों के हमले में मारे गए लोगों की मौत की सूची जारी की है। आतंकी हमले में सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले लोगों में महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत हुई है। वहीं गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

Jammu-Kashmir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए 2 आतंकी, IED और 2 AK राइफल बरामद

पहलगाम पहुंची NIA की टीम

एनआईए की टीम पहलगाम पहुंच गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अभी जम्मू कश्मीर में ही हैं। उनकी वापसी के बाद दिल्ली में सीसीएस बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे।

NSA, CDS और रक्षा मंत्री कर रहे हाई-लेवल मीटिंग

रक्षा मंत्रालय की एक हाई-लेवल मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोवाल हिस्सा ले रहे हैं।

शैतान को मार डाला… पूर्व DGP के मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या करने के बाद पत्नी ने इस महिला को किया Video कॉल? आपका दिमाग हिलाकर रख देगा ये हत्याकांड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m