प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार पहिया वाहन बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी अचानक वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एत तालाब में जा गिरी. इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है कि कार में कुल कितने बच्चे सवार थे. हालांकि पुलिस ने बताया है कि एक लापता बच्चे को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.