अंकुर तिवारी, छपरा। बिहार के छपरा में सहजीतपुर थाना के बंगाली पट्टी के पास दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक निजी स्कूल वैन पर हाई वोल्टेज तार के गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वैन के ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के झुलसने की खबर है.
दरअसल धोबवल बाजार स्थित होली मदर स्कूल के बच्चे स्कूल वैन से छुट्टी के बाद अपने-अपने घर जा रहे थे. बंगाली पट्टी के पास अचानक 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार स्कूल वैन पर गिर गया. तार गिरते ही पूरे वैन में करंट दौड़ गया और बच्चे झुलसने लगे.
मृतकों में एक रौनक नाम का बच्चा है. वहीं दूसरे बच्चे की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को ढूंढ रहे हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है.
घटना के बाद लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं.