दिलीप साहू,बेमेतरा. आज सुबह बिरमपुर थाना क्षेत्र शक्तिघाट गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. दो बाइक सवारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है. जिसमें पति, पत्नी और 4 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक 5 महीने की मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा नेशनल हाईवे बेमेतरा और कवर्धा सड़क के बीच ग्राम बेरा मोड़ के पास हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक खमरिया निवासी पीतांबर साहू अपनी पत्नी एंव दो बच्चों को लेकर ससुराल ग्राम उमारिया दाढ़ी तीज मनाने जा रही थी. तभी इसी मार्ग के दूसरी ओर से एक बाइक में सवार होकर दो युवक ग्राम परसवारा दसगात्र में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान बेरा मोड़ के पास दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिससे घटना स्थल पर ही एक बाइक में सवार पति, पत्नी और 4 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और एक 5 महीने की मासूम बच्ची घायल हो गई है. वहीं दूसरी बाइक में सवार दो युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए है.

इस घटना के बाद सड़क किनारे काम कर रहे लोग और गांव के लोगों ने घायलों को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मासूम की हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में पति पीतांबर साहू, पत्नी गायत्री बाई, 4 साल की बच्ची सिरवानी शामिल है.

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों का इलाज करवा रही है.