मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदकट्ठी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत हाइवा चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बुजुर्ग को कुचल दिया. यह हादसा नंदिनी थाना क्षेत्र के गौठान के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय बुजुर्ग मदन निषाद गौठान के पास पैदल जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि यह हाइवा पूर्व विधायक लाभचंद बाफना के भाई चंचल बाफना का है.
घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. काफी देर की बातचीत के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त किया गया. फिलहाल, नंदिनी थाना पुलिस आरोपी हाइवा चालक की तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक