मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के मुरैना में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है। जहां बाइक सवार दो व्यक्तियों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
जौरा थाना क्षेत्र के मनीष पेट्रोल पंप के पास की घटना बताई गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार बाइक सवार दो लोगों को कुचल डाला। जिससे ससुर और दामाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने जौरा सबलगढ़ नेशनल हाईवे 552 को चक्का जाम किया।
सांसद के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणीः बीजेपी नेता पर मामला दर्ज, पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी
जानकारी के अनुसार, दामाद अपने ससुराल सांकरा आए हुए थे, दोनों ससुर और दामाद मंडी से सब्जी लेकर वापस सांकरा जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। दामाद का नाम केशव रावत है जो विजयपुर का निवासी है। वहीं ससुर का नाम होरीलाल है जो सांकरा का निवासी है। इस मामले में जौरा थाना पुलिस मौके पर पहंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक