विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. यहां एक प्रेमी ने अपना प्यार साबित करने के लिए ऐसा कदम उठा लिया की सबके आंखें फटी की फटी रह गईं. बताया जा रहा है कि आशिक को अपनी  आशिकी साबित करने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि पहले तो उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका को पहले फोन पर धमकी दी. फिर 50 किलोमीटिर दूर से आकर प्रेमिका के घर के कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने गुरुवार की शाम को अपनी प्रेमिका को फोन करके कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,आज में मिलने आ रहा हूं और तुम्हारे घर के बाड़ी के आम में फांसी लगा लूंगा. ये दर्दनाक वाक्या है गौरेला थाना के झीरना पुरी गांव का.

 

एक मिसकॉल से शुरू हुआ रिश्ता !

करीब 6 माह पहले नाबालिग लड़की को एक मिस कॉल आया था. इसके बाद से ही बातचीत का सिलसिला चल पड़ा बातों ही बातों में दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए. इस बात की जानकारी दोनों के घर वालों को भी थी और दोनो एक दूसरे के घर भी जाया करते थे. पर अचानक मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी में रहने वाले रमेश ने गुरुवार को लड़की के घर के कुएं में फांसी लगाकर जान दे दी.

सुनिए ऑडियो- 

इसकी जानकारी पुलिस और लड़के परिजनों को दी गई. घटना के बाद पहुंचे प्रेमी के परिजनों ने जैसी ही शव को कुएं से लटका देखा वो अपना आपा खो बैठे और प्रेमिका को तीन -चार थप्पड़ भी रशीद कर दिया. वहीं पुलिस ने भी  इसकी पड़ताल करने के बाद प्रेम प्रसंग का ही मामला बतााया है. बताया जाता है कि दोनों एक ही जाती के थे, इससे उन्हें ज्यादा विरोध का सामना तो नहीं करना पड़़ा पर, लड़की के नाबालिग होने की वजह से लड़के को कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा गया था.