Jadavpur University Controversy: पश्चिम बंगाल (West Bengal) का जादवपुर यूनिवर्सिटी पिछले कई दिनों से विवादों में है। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों के बवाल अब एक बार फिर से यूनिवर्सिटी सुर्खियों में है। अब कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में दीवार पर आजाद कश्मीर (Azad Kashmir) और फ्री फिलिस्तीन (Free Palestine) की पेंटिंग (ग्रैफिटी) बनाई गई है। ये ग्रैफिटी तब बनाई गई, जब 10 मार्च को एग्जाम चल रहा था। इसे लेकर पुलिस कथित रूप से सादे कपड़ों में कैंपस में पहुंची। मामले में वामपंथी छात्र संगठन के समर्थकों पर FIR दर्ज की गई है।

देश से ये चार बड़े कानून होंगे खत्म, तैयारी पूरी, आज लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह पेश करेंगे बिल
पेंटिंग यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन के पास की दीवार पर बनाई गई। ये भी लिखा कि फासिस्ट ताकतों को खत्म किया जाना चाहिए। पेंटिंग बनाने में किस संगठन का हाथ है, ये फिलहाल पता नहीं लगा है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और TMC के संगठन से जुड़े ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा- हम किसी भी पोस्टर और भित्तिचित्र (ग्रैफिटी) के खिलाफ हैं, जो अलगाववादी विचारों का समर्थन करते हैं।

वहीं जादवपुर यूनिवर्सिटी में वामपंथी संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेता अभिनब बसु ने कहा- हम अलगाववाद का समर्थन नहीं करते। हम भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हैं।
बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडेंट विंग SFI समर्थक छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। यूनिवर्सिटी में 5 साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) सहित दूसरे स्टूडेंट संगठन ममता बनर्जी सरकार से चुनाव की मांग को लेकर कई दिनों से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक