Pairo Ke Niche Takiya Lagane Ke Fayde: रात को सोते समय आप तकिया कहां रखते हैं? अब आप कहेंगे भई ये कैसा सवाल है. रात को सोते समय तकिया सिर के नीचे ही रखा जाता है. लेकिन जरा तकिये को सिर के नीचे से हटाकर पैरों के नीचे रखकर सोकर देखिए इससे आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं.
पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से पूरे शरीर का वजन सामान्य रूप से बच जाता है, जिससे शरीर की सूजन, दर्द और कई तरह की समस्याओं से राहत मिलती है. आइए जानते हैं तकिया को पैर के नीचे लगा कर सोने के फायदे.
पीठ के दर्द को करता है कम (Pairo Ke Niche Takiya Lagane Ke Fayde)
ऑफिस में कई घंटों तक लगातार एक ही पोजिशन में बैठकर काम करने से कई बार पीठ में दर्द होने लगता है. रात को पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से पीठ के दर्द की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. पीठ के दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए कम से कम एक सप्ताह तक पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोएं.
पैरों की सूजन होती है कम
कई घंटों तक हिल वाले जूते पहनने के कारण कई लोगों के पैरों में सूजन आ जाती है. पैरों की सूजन कम करने के लिए भी रात को पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने की सलाह दी जाती है. रात को पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से फ्यूट रिटेंशन कम होता है, जिससे सूजन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
शरीर की सुन्नत को करता है खत्म
शरीर में कई बार ब्लड सर्कुलेशन सही न होने की वजह से कोई हिस्सा सुन्न महसूस होने लगता है. रात में अपने पैरो के नीचे तकिया लगाकर सोते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और सन्नुत खत्म करने में मदद मिल सकती है.
साइटिका का दर्द होता है खत्म
साइटिका तंत्रिका का एक टकराता है जो आमतौर पर पैर के निचले हिस्से में दर्द महसूस होता है. इसे साइटिका का दर्द कहा जाता है. पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने से साइटिका का दर्द खत्म करने में मदद मिलती है.
डिस्क पेन को करता है खत्म
डिस्क पेन में रीढ़ की हड्डी के अत्यधिक घुमाव से आपकी रीढ़ की हड्डी पर दबाव से दर्द हो सकता है. ऐसे में पैरों के नीचे तकिया लगा कर सोने से आप इस दर्द से राहत पा सकते हैं. दरअसल, इससे आपकी डिस्क पर कोई दबाव नहीं पड़ेगा और दर्द से राहत महसूस करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक