शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में डॉक्टर से डिजिटल अरेस्ट केस में अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ठग ने पाकिस्तान से डॉक्टर दंपति के मोबाइल पर फोन किया था। जालसाजों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा के पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी करा लिए थे। जिसके बाद 10 लाख 50 हजार रुपए चेक के जरिए निकाल भी लिए गए।

सरकार का बड़ा निर्णय: सभी जिलों में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज, कांग्रेस बोली- डॉक्टरों के खाली पद पहले भरे

इस केस में हैरान करने वाली बात यह है कि पैसा केरल और महाराष्ट्र में निकाला गया है। जिसके बाद भोपाल साइबर पुलिस की टीम जल्द वहां के लिए रवाना होगी।

राजधानी में लगे ‘वक्फ बोर्ड हटाओ-भारत बचाओ’ के पोस्टर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, की ये कार्रवाई

बता दें कि अवधपुरी में रहने वाले डॉ. रागनी मिश्रा को सीबीआई अफसर बनकर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आने का डर दिखाया। जिसके बाद 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया। इस दौरान उनके 10 लाख रुपए से ज्यादा की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा ली। इसकी भनक पति को लगी तो फ़ौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अफसरों ने मौके पर पहुंचकर डिजिटल अरेस्ट के दौरान रेस्क्यू किया। इस मामले में क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज है और इसकी जांच तेज कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m