एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) एक बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर नसीम शाह ने अपनी टीम को जीत दिलाई. जिसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. पाकिस्तान के अलावा भारत के लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर नसीम को स्पोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
इसी कड़ी में भारतीय टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की तारीफ कि है और वो नसीम की फैन बन गई हैं. सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने ट्वीट कर नसीम शाह (Naseem Shah) की जमकर तारीफ की है. सुरभि ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद नसीम शाह (Naseem Shah) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पाकिस्तान को निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है.’
इसे भी पढ़ें – एशिया कप में खत्म हुआ विराट का 1020 दिनों का इंतजार, कोहली ने कहा- ये 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक अनुष्का और वामिका के नाम …
बता दें कि सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) टीवी सीरियल नागिन की एक्ट्रेस हैं. इस पहले उन्हें कुबूल है सीरियल में भी देखा गया था, यहीं से उन्हें पहचान मिली थी. सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सीरियल के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
इसे भी पढ़ें – ब्रिटेन की महारानी Elizabeth 2 ने तीन बार किया था भारत का दौरा, इन अनदेखी तस्वीरों में देखें कैसी थी वो …
वहीं, कुछ दिनों पहले ही भारतीय फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी इंस्टाग्राम रील में नसीम शाह (Naseem Shah) का वीडियो शेयर कर तारीफ की थी. उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक