हेमंत शर्मा, इंदौर। रतलाम के उन्हेल कस्बे में बिस्किट के पैकेट के साथ विवादित गुब्बारे मिलने का मामला अब इंदौर तक पहुंच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईबी, एटीएस, एनआईए और राजस्थान की क्राइम ब्रांच सहित कई जांच एजेंसियों की टीम इंदौर पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार, ये टीमें सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के एक बड़े व्यापारी से पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: बिस्किट से निकल रहे पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे: जश्न-ए-आजादी लिखे बैलून से हड़कंप, राजस्थान पुलिस ने MP के व्यापारी को किया गिरफ्तार

दरअसल, उन्हेल में पकड़े गए व्यापारी ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने ये बिस्किट मध्यप्रदेश के आलोट से खरीदे थे। जांच की कड़ी आलोट से होते हुए अब इंदौर तक पहुंची है। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिस्किट पैकेट के साथ मिले गुब्बारों पर “14 अगस्त जश्ने आजादी” लिखा था और उस पर पाकिस्तानी झंडा भी छपा था। 

इस खुलासे के बाद कस्बे में आक्रोश फैल गया था और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी थी। फिलहाल जांच एजेंसियां सप्लाई चैन की पूरी सच्चाई जानने में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर इस मामले के पीछे किसी संगठित नेटवर्क की भूमिका सामने आती है, तो बड़ा खुलासा हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H