दिल्ली. पाकिस्तान के बड़े नेताओं में शुमाऱ और एमक्यूएम के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में शरण देने की अपील की है. उन्होंने मोदी से वित्तीय मदद भी मांगी है.

सोशल मीडिया पर अल्ताफ हुसैन ने बकायदा वीडियो जारी कर मोदी से ये अपील की. दरअसल हुसैन को पाकिस्तान ने निर्वासित कर दिया है और वे ब्रिटेन में रहकर निर्वासित जीवन जी रहे हैं. उनकी पार्टी के कई सांसद पाकिस्तान की संसद में हैं लेकिन अल्ताफ हुसैन को सरकार के खिलाफ बोलने के कारण देश निकाला दिया गया है.

हुसैन ने कहा कि अगर आज भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे भारत आने की इजाजत देंगे और मुझे समर्थकों के साथ शरण देंगे तो मैं अपने सहयोगियों के साथ भारत आने को तैयार हूं, क्योंकि मेरे दादा, दादी वहां दफन हैं, मेरे हजारों रिश्तेदार भारत में हैं. हुसैन ने कहा कि उनके घर और पार्टी के आफिस तक पर सरकार ने कब्जा कर लिया है. ऐसे में भारत ही उनको उम्मीद की किरण नजर आता है.