PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 6 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान की ये पाकिस्तान की टीम पर पहली जीत थी. इससे पहले आज तक अफगानिस्तान टी-20 में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया था.

बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों का टारगेट दिया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 13 गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल करते हुए पाकिस्तान को पहली बार टी-20 में मात दी. हालांकि, इस मुकाबले में अफगानिस्तान के शुरुआत के 4 बल्लेबाज 45 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 53 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर मुकाबला अपने नाम किया. इस मुकाबले में मोहम्मद नबी ने 33 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए, वहीं नजीबुल्लाह ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली.

बल्लेबाजी हुई फेल

वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल साबित हुई. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को शुरुआत से ही एक के बाद एक झटके दिए. पाकिस्तान ने 6 ओवर में 39 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिया था. इसके बाद तैयब ताहिर और आजम खान के रूप में 3 रनों के भीतर 2 और विकेट खो दिया. जिसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम बैकफुट पर चली गई और 20 ओवर में 92 रन बना पाई. पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक इमाद वसीम ने 18 रन बनाए. इसके अलावा सैम अयूब ने17 और तैयब ताहिर ने 16 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो खिलाड़ियों को चलता किया. जबकि कप्तान राशिद खान, अजमतुल्लाह और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला.