Mushfiqur Rahim Century: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 191 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उन्होंने पाकिस्तानी की सरजमीं पर शान मसूद की कप्तानी वाली इस टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. हालांकि वो अपना दोहरा शतक बनाने से 9 रन दूर रहे. रहीम के टेस्ट करियर का यह पाकिस्तान के खिलाफ पहला जबकि करियर का 11वां शतक है. Read More: Shikhar Dhawan के 5 स्पेशल रिकॉर्ड, जो ‘गब्बर’ को बनाते हैं सबसे जुदा, एक नजर में देख लीजिए
सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे बैटर
मुशफिकुर रहीम अब बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं. उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 70 टेस्ट में 10 सेंचुरी जमाई थीं, अब रहीम के नाम 89 टेस्ट में 11 शतक हो गए हैं. पहले नंबर पर मोमिनुल हक हैं, जिन्होंने 62 टेस्ट में 12 सेंचुरी जमाई हैं.
विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक
रहीम (Mushfiqur Rahim) अब बांग्लादेश के लिए विदेशी सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 5वां शतक जमाकर तमीम को पछाड़ा, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर अपने करियर में 4 शतक जमाए थे.
15 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बैटर बने
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 37 वर्षीय इस बैटर ने 2005 से अब तक कुल 462* मुकाबलों की 510 पारियों में 34.56 की औसत से 15107 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2007 से 2023 तक खेले गए 387 मैचों की 448 पारियों में 35.41 की औसत से 15192 रन बनाए थे.
शतक जमाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
मुशफिकुर रहीम अब बांग्लादेश के लिए टेस्ट शतक जमाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 37 साल 104 दिन की उम्र में यह कमाल किया. इससे पहले रहीम के नाम ही यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2021 में 35 साल 153 दिन की उम्र में शतक ठोका था.
मैच का हाल
रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट में 4 दिनों का खेल पूरा हो गया है. पाकिस्तान अभी 94 रन पीछे है. यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. पाकिस्तान ने पहली पारी में मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के शानदार शतकों के दम पर 448/6 रनों पर पारी घोषित कर दी थी, जवाब में बांग्लादेश के दो विकेट जल्दी गिर गए तो लगा कि टीम सस्ते में समिट सकती है, लेकिन रहीम क्रीज पर टिक गए और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली. रहीम ने टीम को अहम बढ़त दिलाने वाली रिकॉर्ड पारी खेली. उनके शतक के दम पर बांग्लादेश की पारी 565 रन पर खत्म हुई. पहली पारी में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और 117 रनों की बढ़त हासिल की. अब दूसरी पारी में पाकिस्तान 23 रनों पर एक विकेट खो चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें