PAK vs WI Test Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. देखिए किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

PAK vs WI Test Series: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जनवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दोनों टीमों के लिए महज औपचारिकता होगी. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपना टेस्ट स्क्वाड घोषित कर दिया है. स्टार ओपनर सैम अयूब चोट के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां उन्हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में 7 बदलाव किए गए हैं. खराब फॉर्म के चलते अब्दुल्ला शफीक को भी टीम में जगह नहीं मिली है. साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम के 8 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है.

सैम अयूब को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है PCB

चोट की वजह से सैम अयूब इस सीरीज से बाहर हैं. PCB चाहता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं. इसलिए उन्हें रेस्ट दिया गया है. इमाम उल हक की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार 2023 में टेस्ट खेला था.

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी बड़े बदलाव

स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए साजिद खान और अबरार अहमद को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाजी में आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा, और नसीम शाह को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद को टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 17-21 जनवरी, मुल्तान.
दूसरा टेस्ट- 25-29 जनवरी, मुल्तान.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान टीम ऐसी है (PAK vs WI Test Series)

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान, और सलमान अली आगा.

Also Read This: Makar Sankranti: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ 3 मिनट में दही खाओ और ईनाम ले जाओ…