पाकिस्तान ने गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एयरफोर्स ने TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को मारने का दावा किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महसूद पूर्वी काबुल में बने एक ठिकाने में मौजूद था. उसकी कार और गेस्टहाउस को निशाना बनाया गया. तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

इधर अफगानिस्तान के एक न्यूज चैनल ने कहा है कि उसे महसूद का एक ऑडियो मैसेज मिला है, जिसमें उसने दावा किया है उन पर कोई हमला नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने काबुल पर ऐसे वक्त में एयरस्ट्राइक की है जब, तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 7 दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं. वे यहां पर 7 दिन रहेंगे.

तालिबान ने कहा चिंता की जरूरत नहीं

अफगान अधिकारियों ने शहर के ऊपर असामान्य हवाई गतिविधि की पुष्टि की है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, “काबुल शहर में विस्फोट की आवाज सुनी गई है. हालांकि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ ठीक है. घटना की जांच चल रही है और अब तक किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है.” हालांकि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे पर इस तरह का हमला होना, एक इत्तेफाक नहीं लगता.

पाकिस्तान ने दी थी हमले की धमकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक दिन पहले संसद में अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि “अब बहुत हो गया, अफगान जमीन से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने बताया कि तीन साल पहले काबुल दौरे के दौरान अफगान अधिकारियों को 6,000-7,000 आतंकियों की मौजूदगी पर चिंता जताई थी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. आसिफ ने यह भी दावा किया कि अफगान सरकार ने टीटीपी आतंकियों को सीमा से हटाने के बदले इस्लामाबाद से धन की मांग की थी. तालिबान को दी गई इस चेतावनी के कुछ ही घंटे बाद काबुल में हवाई हमलों की खबरें सामने आईं. आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के ओरकजई में टीटीपी के एक हमले में पाकिस्तानी सेना के 11 सुरक्षाकर्मी, जिसमें एक मेजर और एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल था. इस हमले के बाद ही काबुल में यह घटना हुई है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

हमले में सुरक्षित बताए जा रहे नूर वली खान

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले में लक्षित ठिकाने (नूर वली खान) को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया, लेकिन News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार नूर वली महसूद ने दावा किया कि वह सुरक्षित हैं और पाकिस्तान में मौजूद हैं, हालांकि हमले में उनके बेटे की मौत हो गई है. 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद पहली बार पाकिस्तान ने काबुल के अंदर सीधे हमला किया है. तालिबान की सीमित वायु रक्षा क्षमता और पूर्व अफगान वायुसेना की अनुपस्थिति को देखते हुए, इस तरह का हमला जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तानी मूल के लड़ाकू विमान और बाहरी तकनीकी सहायता शामिल थी. तालिबान के करीबी सूत्रों द्वारा अफगान संप्रभुता का खुला उल्लंघन माना जा रहा है.

सीमा-पार तनाव में बड़ी वृद्धि की आशंका

कई सुरक्षा विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर इन हमलों की पुष्टि होती है कि यह पाकिस्तान की ओर से किया गया है, तो यह पाकिस्तान और तालिबान नियंत्रित अफगान क्षेत्रों के बीच सीमा-पार संघर्ष का नया चरण होगा. एक काबुल निवासी ने X पर पोस्ट किया, “कई लोग रिपोर्ट कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने हवाई हमला किया है. शहर के मध्य और उत्तरी हिस्सों में जोरदार विस्फोट हुए हैं, और कई नागरिक घर प्रभावित हुए हैं.” यह घटना पहली बार है जब पाकिस्तान ने सीधे काबुल के अंदर हवाई हमले किए हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव का नया अध्याय शुरू हो गया है. फिलहाल स्थिति तेजी से बदल रही है. काबुल के अधिकारी घटनास्थलों की जांच कर रहे हैं और संभावित हताहतों की संख्या का आकलन किया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m