स्पोर्ट्स डेस्क. एक ओर जहां एशिया कप के आयोजन को लेकर गहमागहमी जारी है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट की अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. भारत द्वारा एशिया कप के लिए पड़ोसी देश के दौरे की मनाही के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की पेशानी बढ़ती जा रही है. पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने स्पष्ट कर दिया है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा हमारे ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अपनाया जाए नहीं तो हम एशिया कप सहित इस वर्ष भारत में होने वाली वनडे विश्व कप में भी नहीं खेलेंगे. इस बीच पीसीबी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के कोच की घोषणा कर दी है.

बता दें कि, पीसीबी ने न्यूजीलैंड के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में चुना गया है. ब्रैडबर्न अगले दो वर्षों के लिए टीम के हेड कोच रहेंगे. ब्रैडबर्न ने परामर्श के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू सीरीज के दौरान पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया. बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया.

पीसीबी मैनेजमेंट समिति के चेयरपर्सन सेठी ने कहा कि मुझे ब्रैडबर्न को पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त करने में खुशी हो रही है. ब्रैडबर्न के पास काफी अनुभव है. वह हमारी संस्कृति को अच्छे से समझते हैं और हमारी टीम को आगे ले जाने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं. पाकिस्तान ने न्यूलीजैंड के खिलाफ पांच मैचों की हालिया टी20 सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था. 56 वर्षीय ब्रैडबर्न न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट और 11 वनडे मैच खेल चुके हैं. वह ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम के बल्लेबाज थे.