India-Pakistan conflict: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन गए हैं। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना (Indian Army) ने भी तुरंत इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। यह फायरिंग एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रातभर की गई। हालांकि, इस हमले में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। यह फायरिंग एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कई चौकियों से की गई है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। यह एनकाउंटर कुलनार इलाके में हुआ, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। पिछले 2 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है।
बांदीपोरा में आतंकियों के होने की खबर
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के होने की खबर है। अजास के बाजीपोरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। इस क्षेत्र में 1-2 आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना थी, जिनके अब फंसने की संभावना है।
अमेरिका ने भारत को दी खुली छूट, कहा- पहलगाम अटैक के आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाए इंडिया
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द होंगे रवाना
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर के लिए रवाना होंगे। वे कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सेना कमांडरों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी घाटी में चल रही सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सेना द्वारा युद्धविराम उल्लंघन की कोशिशों की समीक्षा करेंगे।
राहुल गांधी पहलगाम जाएंगे
राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे। वे पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचंगे। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज श्रीनगर पहुंचेंगे। बैसरन घाटी भी जाएंगे। हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स जनरल द्विवेदी को ब्रीफ करेंगे। साथ ही उन्हें कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाए जा रहीं एंटी टेररिस्ट एक्टिविटीज की जानकारी देंगे।
पहलगाम में पसरा सन्नाटा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार सुबह बैसारन घाटी का एक वीडियो सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है।
Pahalgam Video: पहलगाम आतंकी हमले का वीडियो आया सामने, लोगों पर बंदूक ताने-गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
अमेरिका ने भारत को दी खुली छूट
अमेरिका (America) ने भी भारत (India) को खुली छूट दे दी है। पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, ‘जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के हर कृत्य की कड़ी निंदा करता है। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। टैमी ब्रूस ने कहा, ‘यह एक तेजी से बदलती स्थिति है और हम इसे बहुत करीब से देख रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक