ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर हुई मास शूटिंग में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि कई लोगों की मौत हुई है और दो लोग कस्टडी में हैं। हर आतंकी हमले की तरह इस हमले में भी पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार इसमें एक नवीद अकरम नाम के हमलावर की पहचान हुई है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फोटो और डीएल सामने आने के बाद नवीद अकरम को लोग पाकिस्तानी बता रहे हैं। हालांकि, सिडनी पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

वहीं इस हमले को लेकर भारत ने भी प्रक्रिया दी है। पीएम मोदी ने इसे मानवता पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है।

कौन है नवीद अकरम?

बोंडी बीच पर खूंखार शूटर की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है। वह 24 साल का बताया जा रहा है। अकरम सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में बोनीरिग का रहने वाला है। अकरम के घर पर फिलहाल पुलिस की छापेमारी चल रही है। अकरम को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया। सिडनी पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला माना है।

हुक्का जश्न के दौरान की गई फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग उस वक्त हुई, जब यहूदी समुदाय के लोग शाम को हनुक्का का जश्न मना रहे थे। हनुक्का यहूदियों के लिए रोशनी का त्योहार है, जिसे आठ दिनों तक मनाया जाता है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के अनुसार, कम से कम 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और घटनास्थल पर अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी है। कैंपबेल परेड के पास जमीन पर लोग पड़े हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने जताया अफसोस

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बोंडी के दृश्य चौंकाने और परेशान करने वाले हैं। पुलिस और राहत बचाव दल जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हैं। मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) प्रीमियर से बात की है।

हम एनएसडब्ल्यू पुलिस के साथ काम कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी सामने आएगी, हम आगे अपडेट देंगे। मैं आसपास के लोगों से एनएसडब्ल्यू पुलिस की जानकारी फॉलो करने का आग्रह करता हूं।

पीएम मोदी ने जताया शोक

बोंडी बीच पर हुई फायरिंग की घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m