बेंगलुरु। गुजरात चुनाव में मोदी ने अय्यर और पाकिस्तान को लेकर जो दावे किए थे अब उसकी वजह से देश की सियासत गर्मा गई है. मोदी अपने उस दावे की वजह से न सिर्फ विपक्ष के निशाने पर हैं बल्कि वे चौतरफा घिरते जा रहे हैं. मोदी से अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री वीरप्पा मोइली ने सवाल किया है. मोइली ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आखिरकार चुप क्यों थे जब उन्हें निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति सुनिश्चित करने के वास्ते उन्हें हटाने की सुपारी दी थी.

उन्होंने आश्चर्य जताया कि मोदी प्रधानमंत्री हैं और उनके पास सबसे ज्यादा अधिकार और शक्तियां मौजूद हैं उसके बावजूद उन्होंने अय्यर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, वो किस  चीज का इंतजार कर रहे थे. उन्हें हटाने की कोशिश को सार्वजनिक करने में मोदी ने इतना समय क्यों लगाया.

मोइली ने मोदी से सवाल किया कि क्या वे जिम्मेदारी के साथ बात कर रहे हैं? उन्होंने कहा यह किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री को हटाने की कोशिश की बात है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी चुनाव जीतने के लिए गुजरात के लोगों को भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल कर रहे हैं, और चुनाव जीतने के लिए इस तरह के आधारहीन हथकंडे अपना रहे हैं

पाकिस्तान ने भी चेताया

चुनाव प्रचार के दौरान मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पाकिस्तान ने भी अपनी तीखी टिप्पणी व्यक्त की थी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा था कि भारत को अपने चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और अपनी ताकत पर चुनाव जीतना चाहिए. न कि झूठी साजिशों के बूते जो कि पूरी तरह से निराधार और गैर जिम्मेदाराना हैं.