भोपाल। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से शिकस्त खाने के बाद कथित तौर पर पाकिस्तानी जीत का जश्न मनाने वाले लोगों के ऊपर लगाई गई देशद्रोह की धारा पुलिस ने अब हटा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। जो कि न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

मामला बुरहानपुर के महोद का है यहां पाकिस्तान से भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने और पटाखे फोड़ने के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पहले देश द्रोह का मामला पंजीबद्ध किया था लेकिन शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने देशद्रोह की धारा हटा लिया है। पुलिस के अनुसार इनके खिलाफ देशद्रोह नहीं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द्र  बिगाड़ने का मामला बनता है। जिसके बाद अब इन पर धार्मिक वैमनस्यता फैलाने के तहत ही मामला चलेगा।