Shoaib Akhtar : आज हम आपके लिए पाकिस्तान के उस गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसे रफ्तार का सौदागर कहा जाता है. इस खिलाड़ी को ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ भी नाम दिया गया है.

शोएब अख्तर…क्रिकेट की दुनिया का वो नाम जिसने रफ्तार के दम पर गेंदबाजी में वो मुकाम हासिल किया, जो हर एक बॉलर करना चाहता है. शोएब जब तक खेले उनका खौफ रहा. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर हमेशा से अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है जो आज भी बरकरार है. शोएब अख्तर का करियर एक ऐसा सफर है, जिसमें रफ्तार, खौफ, रिकॉर्ड और विवाद सभी शामिल हैं. उनकी गेंदबाजी की चमक आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बरकरार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 444 विकेट (Shoaib Akhtar)

शोएब ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 178 विकेट हैं. वनडे में उन्होंने 247 विकेट लिए और टी20 में उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं.

खौफ का दूसरा नाम थे शोएब अख्तर

शोएब अख्तर की गेंदबाजी का खौफ इतना था कि उनके दर्जनों बल्लेबाज डरता करते थे. शोएब के नाम अभी भी क्रिकेट में सबसे तेज गति की गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी थी. यह रिकॉर्ड आज तक अटूट बना हुआ है.

विवादों से भी रहा है शोएब का नाता

शोएब अख्तर का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा, उतना ही विवादों से भी भरा रहा. 2006 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के आरोप में आईसीसी ने 2 साल के लिए बैन कर दिया था. इसके अलावा, वह कई और विवादों में भी फंसे रहे.

काफी गुस्सैल रहे हैं शोएब

शोएब अपने गुस्से के लिए भी मशहूर रहे हैं. साल 2011 में उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ से झगड़ा कर लिया था, जिसके कारण उनकी खूब आलोचना भी हुई थी. 13 अगस्त 1975 को रावलपिंडी में जन्मे शोएब की आग उगलती गेंदबाजी की चर्चा आज भी होती है.