Pakistan React On Indian Air Force Chief claims: भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट के मार गिराने (Pakistan five fighter jets shot down) के दावे से पाकिस्तान बौखला गया है। IAF चीफ के बयान के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने झूठा दावा करते हुए कहा कि हालिया संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के किसी भी सैन्य विमान को न तो मार गिराया और न ही नष्ट किया।
आसिफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि भारत एक भी पाकिस्तानी विमान को न तो निशाना बना पाया और न ही नष्ट कर पाया। उन्होंने कहा कि तीन महीने तक ऐसा कोई दावा नहीं किया गया। जबकि पाकिस्तान ने तत्काल बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया को विस्तृत तकनीकी जानकारी दी थी।

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी विमानों को नष्ट करने के बारे में भारतीय वायुसेना प्रमुख द्वारा देर से दिए गए बयान ‘उतने ही अविश्वसनीय हैं, जितने गलत समय पर ये दिए गए हैं। आसिफ ने दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सशस्त्र बलों को भी भारी नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा कि अगर सच्चाई संदिग्ध है, तो दोनों पक्षों को अपने विमानों के भंडार को स्वतंत्र सत्यापन के लिए खोल देना चाहिए। हालांकि हमें संदेह है कि इससे वह सच्चाई उजागर हो जाएगी, जिसे भारत छिपाना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के हर उल्लंघन का एक तेज़, निश्चित और संतुलित जवाब दिए जाएगा।
IAF चीफ ने क्या दावा किया था
दरअसल भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने 9 अगस्त को बेंगलुरु में एयर मार्शल कात्रे के वार्षिक व्याख्यान में दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे (Pakistan five fighter jets shot down) थे। भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से पाकिस्तान के सभी फाइटर जेट को मार गिया था। अमरप्रीत सिंह ने कहा कि हमें उस एडब्ल्यूसी हैंगर में कम से कम एक एडब्ल्यूसी तथा कुछ एफ-16 विमानों के होने का संकेत मिला है, जिनका वहां रखरखाव किया जा रहा है।
एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में हमले के पहले और बाद की तस्वीरें सबके सामने हैं। वहां कुछ नहीं बचा था। ये तस्वीरें न सिर्फ सैटेलाइट से ली गईं। बल्कि लोकल मीडिया ने भी तबाह हुई बिल्डिंग की अंदर की तस्वीरें दिखाईं थीं।
AEW&C/ELINT विमान को मारने का दावा
एपी सिंह ने कहा कि भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम ने हाल के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) के लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसके अलावा, एक एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (AEW&C/ELINT) विमान को भी 300 किलोमीटर की दूरी से नष्ट किया गया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जेकबाबाद में खड़े कुछ F-16 विमानों और भोलारी एयर बेस पर एक AEW&C को विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक