रायपुर. पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन की ओर से भारतीय जवानों को शहीद किए जाने के बाद दोनों देशों में गरमाए माहौल के बीच साइबर युद्ध शुरू हो चुका है. इस कड़ी में पाकिस्तान हैकरों ने छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की वेब साइट सीजीस्टेट.बीजेपी.ओआरजी (बीजेपीसीजी.कॉम) को हैक कर पाकिस्तान की सेना को परेड करते दिखाया है.

छत्तीसगढ़ भाजपा की साइट हैक करने वाले पाकिस्तान हैकर के ग्रुप ने फैजल 1337 ग्रुप है. वेब साइट हैक कर हैकर ने पाकिस्तान झंडे के साथ सेना के तीनों अंगों को परेड करते हुए  दिखाया गया है. ग्रुप ने वेब साइट में कहा कि आप कश्मीर के बारे में सोचों भी मत, अगर आपने कोशिश भी की तो … हम युद्ध के मैदान में हर तरह से आपको सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.

अभी तो हमने शुरू किया है…

खैर पाकिस्तान हैकर ने भले ही छत्तीसगढ़ बीजेपी की साइट हैक की हो, पहले भारतीय हैकर ने भी पाकिस्तानी वेब साइट को हैक कर चुके हैं. इस तरह से औपचारिक तौर पर दोनों देशों के बीच अनौपचारिक युद्ध शुरू हो चुका है. इसका अंत कहां जाकर होगा यह कहना मुश्किल है.