इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक बार फिर हाई लेवल की बेइज्जती हुई है. अफगानिस्तान में हाई लेवल डेलिगेशन को साधारण टावर ऑपरेटर ने लैंडिंग की इजाजत नहीं दी. इससे अफगानिस्तान में पाकिस्तान को किरकिरी झेलनी पड़ी है. एक पाकिस्तानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षा खतरे के कारण लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही विमान काबुल में उतरने वाला था, सुरक्षा खतरे के कारण यात्रा रद्द कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: पाक PM इमरान खान का यूटर्न, भारत से कपास-चीनी इंपोर्ट के फैसले को लिया वापस, ये है वजह…?