नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की है. पीएम मोदी ने कहा कि पीएम इमरान खान जल्द कोविड-19 से उबर जाएं. मैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं.

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर फैसल सुल्तान ने यह जानकारी दी है. इमरान खान ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में गुरुवार को कोविड-19 का टीका लगवाया था.

बताया जा रहा है कि इमरान खान को चीन में निर्मित ‘सिनोफार्म’ टीके की खुराक दी गई थी. पाकिस्तान में उपलब्ध यह एकमात्र कोविड-19 रोधी टीका है. इमरान खान ने गुरुवार को कोविड-19 का टीका लगवाया था. अब पाकिस्तानी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

डॉक्टर सुल्तान ने दी कोरोना की जानकारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा नियमन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर इमरान खान के संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. इमरान ने अपने आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’

इमरान को हल्का बुखार और खांसी

इमरान के प्रवक्ता डॉक्टर शहबाज गिल ने कहा कि इमरान को हल्का बुखार और खांसी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन  संयोजन मंत्रालय ने खान के टीका लगवाए जाने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है.