इस्लामाबाद। सत्ता से बाहर किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा तत्काल चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद में निकाली गई आजादी मार्च हिंसक हो गई. समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन में आग लगा दी. आलम यह रहा कि कार्यकर्ताओं को काबू में पाने के लिए सरकार को सेना सड़कों पर उतरनी पड़ी.
पाकिस्तान के इतिहास में संसद में अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करने के बाद सत्ता से बाहर हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी हार को नहीं पचा पा रहे हैं. पूरे पाकिस्तान में जलसे कर एक ही मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जल्द से जल्द चुनाव का ऐलान करें.
अपनी मांग को जायज ठहराने के लिए वे पाकिस्तान के तमाम शहरों में जलसा करने के बाद अब राजधानी इस्लामाबाद की ओर रुख किया है, इमरान खान के आजादी मार्च के लिए इस्लामाबाद में जुटने के आह्वान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : RAID NEWS : गुटखा-पान मसाला के 19 फर्मों में छापेमारी, मिला बड़ा झोल
लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस्लामाबाद के रेड जोन में प्रवेश नहीं करने के आदेश को धत्ता बताते हुए पीटीआई के कार्यकर्ता न रेड जोन में एकत्रित हुए. आलम यह रहा कि समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को फौज सड़क पर उतारनी पड़ी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़े.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें