Pakistan Closed Air Space: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान दो महीने बाद भी खौफजदा है। पाकिस्तानी हुक्मरानों को भारत की एयरस्ट्राइक का डर सता है। इसी का नतीजा है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन The Resistance Front (TRF) पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, 16 से 23 जुलाई तक सेंट्रल सेक्टर की एयरस्पेस पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की हवाई सीमा भी बंद की गई है।
यह भी पढ़ें: The Burning Plane Video: उड़ान भरने के बाद ही विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों के बीच मच गई चीख-पुकार, देखें वीडियो
हालांकि एयरस्पेस बंद करने के पीछे आधिकारिक तौर पर इसे मिलिट्री एक्सरसाइज या मिसाइल परीक्षण बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में चीनी कार्गो विमानों की पाकिस्तान में आवाजाही देखी गई थी। इससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक, हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए हैं।
यह भी पढ़ें: ड्रैगन की नई चालः चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बना रहा, काम शुरू, इसका इस्तेमाल भारत पर ‘वाटर बम’ के रूप में हो सकता है, जानें अन्य असर
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह संगठन लश्कर की ही एक छिपी हुई शाखा है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अमेरिका के विदेश विभाग ने TRF को ग्लोबल टेरर ऑर्गनाइजेशन घोषित कर इसकी संपत्तियां जब्त करने और अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी भी लेनदेन पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत TRF की भूमिका को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सबूत देता रहा है. इससे पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव और बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: करगिल युद्ध से पहले वाजपेयी-नवाज की हुई थी गुप्त वार्ता, किताब में खुलासे से मचा हड़कंप, जानें किसने लिखी है यह किताब?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है
पाकिस्तान को भारत की एयर स्ट्राइक का डर इसलिए भी सता रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। यह अभी भी ऑपरेशनल है। धनखड़ ने शनिवार को वाइस प्रेसिडेंट एन्क्लेव में भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) के 2024 बैच के ट्रेनी अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें: ‘यदि भारत ही मर जाएगा तो फिर कौन जिंदा…’, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर का आया जवाब
जाने क्या है ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम अटैक के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई 2025 की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इसके तहत, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और Pok में 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था। भारत की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी। इससे बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। चार दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘सीजफायर’ हो गया था।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक