जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार किया है. भारत ने पाकिस्तान को एक आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश बताया. भारत ने कहा कि वो ‘पाकिस्तान’ नहीं, बल्कि ‘टेररिस्तान’ है.

पाकिस्तान ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी संयुक्त राष्ट्र में भाषण दे रहे थे. अपने भाषण में उन्होंने भारत के लिए बेहद आपत्तिजनक आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भारत कश्मीरियों के संघर्ष को बेरहमी से दबा रहा है.

वहीं अब्बासी ने भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी घटनाओं में लिप्त होने का भी आरोप लगाया और यूएन से कश्मीर के लिए विशेष दूत नियुक्त करने की मांग की.

अब्बासी ने ये भी कहा कि कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए, लेकिन भारत इसके लिए इच्छुक नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुरक्षा परिषद से जम्मू-कश्मीर पर उसके घोषणापत्र को लागू करने के दायित्यों को पूरा करने का अनुरोध करता है.

पाकिस्तानी पीएम के भाषण पर भारत का करारा जवाब

पाकिस्तान के आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र की भारतीय सेक्रेटरी ईनाम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान अब टेररिस्तान बन चुका है. उन्होंने कहा कि ये बेहद अजीब बात है कि एक तरफ तो पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन, मुल्ला उमर, हाफिज मोहम्मद सईद समेत तमाम बड़े आतंकी और आतंकी संगठनों को अपने देश में पनाह देता रहा है, वहीं खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताता है. ईनाम ने कहा कि हाफिज को यूएन ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी घोषित कर दिया है, बावजूद इसके वो पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टी का नेता है.

ईनाम ने कहा कि वैसे तो पाकिस्तान शब्द में ‘पाक’ है, जिसका मतलब ‘पवित्र’ होता है, लेकिन वर्तमान में वो आतंकवादियों की धरती बन गया है.

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंगः ईनाम गंभीर

यूनाइटेड नेशन की भारतीय सेक्रेटरी ईनाम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और चाहे बॉर्डर पर आतंकवाद को कितना भी क्यों न फैला ले, लेकिन देश की अखंडता को कभी खंडित नहीं कर पाएगा.

 

मानवाधिकार पर भारत की पाक को फटकार

भारत ने पाकिस्तान के मानवाधिकार की रक्षा वाले बयान पर भी उसे जमकर लताड़ लगाई. भारत ने कहा कि जहां खुद मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाई जाती हों, उससे मानवाधिकार का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है.