रायपुर। भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस सालों के दौरान भारत के विकास की गाथा आज कर्तव्य पथ पर देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित की जा रही है. बीते 74 सालों में भारत ने जितना विकास किया है, हम तो उस पर कई अनगिनत बातें कह सकते हैं, लेकिन अब एक ऐसा मुल्क, जो भारत को अपना पहला दुश्मन बताता हो, वहां से सकारात्मक बात सामने आए तो उससे साफ हो जाता है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित पाकिस्तान के राजनीतिक और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी के लेख की, जिसमें उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, बल्कि उनके नेतृत्व में भारत के तेजी से हो रहे विकास का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए पाकिस्तान को इससे सीख लेने की बात कही है.

शहजाद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने भारत को एक ब्रांड बनाने के लिए बहुत कुछ किया है, जो आज से पहले किसी और नेता ने नहीं किया. भारत को ताकतवर देश बताते हुए उसकी डिप्लोमेसी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति कुशलतापूर्वक चल रही है और इसकी जीडीपी बढ़कर तीन ट्रिलियन डॉलर की हो गई है.

अमेरिका और रूस दोनों बताते हैं सहयोगी

पाकिस्तान की आर्थिक हालात का जिक्र करते हुए शहजाद चौधरी ने कहा, भारत अपनी विदेश नीति के सहारे विश्व पटल पर तेजी से उभर रहा है और अमेरिका के साथ अपने बेहतर संबंधों का लाभ ले रहा है. वहीं, पाकिस्तान के लोग भारत को कोसने में लगे हैं. उन्होंने कहा, रूस पर अमेरिकी प्रतिबंध लगे हैं और भारत को छोड़कर कोई उससे स्वतंत्र रूप से व्यापार नहीं कर पा रहा. चौधरी ने कहा कि भारत अपनी शर्तों पर रूस से तेल खरीद रहा है और विदेशों में उसे बेचकर डॉलर भी कमा रहा है. उन्होंने लिखा कि अमेरिका और रूस भारत को अपना सहयोगी होने का दावा करती हैं.

भारतीय कृषि और आईटी उद्योग को भी सराहा

शहजाद चौधरी ने अपने लेख में भारतीय कृषि और आईटी उद्योग की भी काफी तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि इतनी अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद भी भारत अपने लोगों का पेट अच्छे से पाल रहा है. इंफोसिस दुनिया की बेहतरीन आईटी कंपनी बनकर उभरी है. कृषि में भारत की प्रति एकड़ पैदावार दुनिया में सबसे अच्छी है. आंकड़ों का हवाला देते हुए, शहजाद चौधरी ने अपने लेख में कहा, भारत की शासन प्रणाली समय की कसौटी पर खरी उतरी है. भारतीय शासन लोकतंत्र के लिए आवश्यक बुनियादी बातों पर लचीला साबित हुआ है.

600 और 4 अरब डॉलर का मुकाबला नहीं

शहजाद ने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी 600 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है जबकि पाकिस्तान के पास अब साढ़े चार अरब डॉलर ही शेष रह गया है. भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी और तीसरी सबसे बड़ी मिलिट्री है. वहीं, अरबपतियों की वैश्विक सूची में 140 भारतीय शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक