Maryam Nawaz Sharif: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ का यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के साथ हाथ मिलाना (shake hands) पाकिस्तान में बवाल खड़ा कर दिया है। मुस्लिम महिला का गैर मर्द के साथ हाथ मिलाने की घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। हालात यह हो गए हैं कि कट्टरपंथी पाकिस्तानियों को मरियम नवाज का UAE प्रेसिडेंट के हाथ मिलाना पसंद नहीं आया। कट्टरपंथी पाकिस्तानी छाती पीट-पीटकर करने चित्कार करने के साथ ही फतवा तक की मांग कर रहे हैं।

VIDEO: महाराष्ट्र में अजब बीमारी का कहर, बाल झड़ने से 3 दिन में 60 लोग हुए गंजे- 60 People Bald In 3 Days

दरअसल मंगलवार (7 जनवरी) को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उप राष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद पाकिस्तान की निजी यात्रा पर पहुंचे। पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके में बने एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी मरयम नवाज ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

ASI का DGP और DIG के खिलाफ ऐलान-ऐ-जंगः हाईकोर्ट में करेगा केस, अधिकारियों को ही चिट्ठी लिखकर मांगी 3 दिन की छुट्टी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

स्वागत के दौरान ही पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से आगे बढ़कर हाथ मिलाया। देखने में यह एक आम प्रोटोकॉल लगता है। लेकिन कट्टरपंथी पाकिस्तानियों को कौन समझाए। मरियम नवाज का UAE प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिलाने का फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पाकिस्तान में बवाल मच गया।

Sheikh Hasina: भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, मोदी सरकार ने बढ़ाया वीजा अवधि, यूनुस सरकार की प्रत्यर्पण की मांग को किया खारिज, पूर्व पीएम खालिदा जिया ने छोड़ा बांग्लादेश

मरियम नवाज का किसी गैर महरम यानी परिवार से बाहर किसी अन्य पुरुष से हाथ मिलाना पाकिस्तान में इस्लामी कानूनों से जुड़ा मुद्दा बन गया। दरअसल, इस्लाम में महरम उसे कहा जाता है, जिससे निकाह करना अवैध हो। पिता और भाई को महरम माना जाता है। इस्लाम में महिला को महरम या शौहर यानी पति के सामने ही पर्दा न करने की आजादी है। इसके अलावा अन्य कोई भी पुरुष के सामने पर्दा जरूरी होता है। हालांकि, सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी कुछ ऐसे ही नियम इस्लाम में हैं लेकिन अधिकतर इस्लामिक राष्ट्रों में पुरुष प्रधान सोच की वजह से महिलाओं पर सख्ती ज्यादा नजर आती है।

BPSC अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट का झटकाः CJI संजीव खन्ना बोले- पेपर लीक मामले में हम सुनवाई नहीं करेंगे, जानें मुख्य न्यायाधीश ने ऐसा क्यों कहा

हाथ मिलाने को शरीयत के खिलाफ बताया

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिलाना इस समय पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक मरियम नवाज के यूएई प्रेसिडेंट के हाथ पर हाथ रखने को लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग इसे आजकल के समय के हिसाब से बिल्कुल ठीक बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे शरीयत यानी इस्लामी कानूनों के खिलाफ बताते हुए गलत करार दिया है।

India GDP Growth: बजट से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा जोर का झटका, इस वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान, जयराम रमेश ने बताया इसके पीछे का कारण

सोशल मीडिया पर भिड़े इमरान खान और मरियम के समर्थक

वहीं सोशल मीडिया पर इमरान खान के समर्थकों और शहबाज शरीफ व मरियम के समर्थकों में भी जमकर आपसी बहस चल रही है। इमरान खान के समर्थक इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बता रहे हैं तो मरियम नवाज के समर्थक उन्हें याद दिला रहे हैं कि कैसे अपनी सत्ता के समय इमरान खान भी गैर महिलाओं से हाथ मिलाते रहे हैं।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m