दिल्ली. भारत औऱ पाकिस्तान के बीच संबंध अपने सबसे बुरे दौर में गुजर रहे हैं. दोनों देशों के बीच बातचीत के सारे रास्ते बंद होते जा रहे हैं. अब पाकिस्तान से देश में चिट्ठी पत्री भी नहीं आएगी.

भारत पाकिस्‍तान के बीच बुरे से बुरे हालातों में भी दोनों देशों के बीच एक सेवा कभी बंद नहीं हुई लेकिन अब पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच डाक मेल सेवा को रोक दिया है. पाकिस्तान ने पिछले 27 अगस्त को भारतीय डाक अधिकारियों से अपने देश के लिए डाक मेल की एक खेप को स्वीकार किया था, उसके बाद से यह सेवा बंद कर दी गई है.

डाक सेवा निदेशक ने बताया कि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से ये सेवा बंद कर दी है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान देर सबेर इस सेवा को शुरु कर देगा.