Keshav Maharaj Record: साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार स्पिनर केशव महाराज इस वक्त चर्चा में है. वजह है उनके वो 2 रिकॉर्ड, जिनके दम पर इस गेंदबाज ने क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक हिला डाली. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में केशव ने स्पिन का जादू दिखाया और कुल 7 बल्लेबाजों का शिकार करके इतिहास रच दिया. केशव ने पाक के खिलाफ पहली पराी में कुल 42.2 ओवर गेंदबाजी की और 102 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट किया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने पाक टीम 333 रनों पर सिमट गई. इस स्पेल के दम पर केशव महाराज ने पाकिस्तानी की सरजमीं पर एक कमाल का रिकॉर्ड बना डाला.

केशव महाराज ने बनाए 5 खास रिकॉर्ड
पहला रिकॉर्ड- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 7 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर
बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ऐसे पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. केशव महाराज ने पाकिस्तान के लोअर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम को तबाह कर यह उपलब्धि हासिल की. पहले दिन उन्होंने बाबर आजम और शान मसूद को आउट किया था. फिर दूसरे दिन पांच और विकेट लेकर पाक की धज्जियां उड़ा दीं.
दूसरा रिकॉर्ड- पाक की धरती पर टेस्ट पारी में 7 विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी स्पिनर
इतना ही नहीं, केशव महाराज बाएं हाथ के ऐसे दूसरे विदेशी स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट पारी में 7 विकेट झटके. उनसे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के जोमेल वॉरिकन ने यह कारनामा किया था. वॉरिकन ने इस साल जनवरी में मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की दूसरी पारी में 32 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे.
पाकिस्तान में टेस्ट पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर
लिंडसे क्लाइन (ऑस्ट्रेलिया)- लाहौर, 1959
फिल एडमंड्स (इंग्लैंड)- कराची, 1978
रे ब्राइट (ऑस्ट्रेलिया)- कराची, 1980
स्टीफन ब्रूक (न्यूजीलैंड)– हैदराबाद (सिंध), 1984
पॉल एडम्स (साउथ अफ्रीका)– लाहौर, 2003
जॉमेल वॉरिकन (वेस्ट इंडीज)– मुल्तान, 2025
केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)– रावलपिंडी, 2025
तीसरा रिकॉर्ड- WTC में ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज
केशव महाराज ने 7 विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वे अब WTC में तीन बार 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारत के आर अश्विन, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और पाकिस्तान के नोमान अली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
WTC में एक पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
3- केशव महाराज (vs बांग्लादेश दो बार, vs पाकिस्तान)
2- आर अश्विन (vs साउथ अफ्रीका 2019, vs वेस्टइंडीज 2023)
2- मैट हेनरी (vs साउथ अफ्रीका 2022, vs ऑस्ट्रेलिया 2024)
2- नोमान अली (vs श्रीलंका 2023, vs इंग्लैंड 2024)
2- साजिद खान (vs बांग्लादेश 2021, vs इंग्लैंड 2024)
चौथा रिकॉर्ड- एशिया की सरजमीं पर रचा इतिहास
महाराज अब एशिया में 50 विकेट पूरे करने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर यह मुकाम हासिल किया. इसके साथ ही महाराज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के बाद ऐसे दूसरे गैर-एशियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एशिया में एक से ज्यादा बार किसी टेस्ट पारी में सात विकेट झटके हैं.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 259 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन महाराज की फिरकी के आगे पूरी टीम सिर्फ 74 रन ही जोड़ सकी. महाराज के स्पिन के जाल में उलझकर पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 333 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिलहाल अफ्रीका पहली पारी में तीसरे दिन बैटिंग कर रही है. पहले सेशन में उसने 5 विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं. अभी वो 130 रन पीछे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें