बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के बीच भारी घनिष्ठता देख्नने को मिल रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के एक नेता के बयान ने हलचल पैदा कर दी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी PML-N के नेता कामरान सईद उस्मानी ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उनके साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश के झंडे दिखाई दे रहे हैं. इस बयान में उन्होंने दावा किया कि अगर बांग्लादेश पर किसी तरह का दबाव या हमला होता है तो पाकिस्तान ढाका के साथ खड़ा रहेगा.
वीडियो संदेश में कामरान सईद ने भारत को लेकर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की संप्रभुता पर किसी भी तरह की चोट का जवाब दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का जिक्र करते हुए अपनी बात को और आक्रामक अंदाज में रखा. बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मेघा अपडेट नाम के चैनल पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक सवा लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
बांग्लादेश के समर्थन का दावा
बयान में PML-N नेता ने खुद को बांग्लादेश के इतिहास, संघर्ष और कुर्बानी का सम्मान करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश किसी का गुलाम नहीं बनेगा और पाकिस्तान की जनता उसके साथ खड़ी है. उनके अनुसार, दोनों देशों के बीच एकजुटता बढ़ रही है. गौरतलब है कि, बांग्लादेश में जब से शेख हसीना की सरकार गिरी है तब से पाकिस्तान के साथ नजदीकियां देखने को मिल रही है. यही वजह है कि पाकिस्तान के नेता बांग्लादेश के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं. दोनों देशों के सैन्य अधिकारी दौरे पर जा रहे हैं और सैन्य शक्ति को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं.
मादुरो की गिरफ़्तारी के बाद से बांग्लादेश और पाकिस्तान में हलचल
बता दें कि, जब से वेनेज़ुएला पर अमेरिका ने हमला कर वह के राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार कर अपने देश लाया है तब से बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी भारत को लेकर भय बन गया है. कहा जा रहा है कि, हिन्दुओं पर हमले के चलते भारत भी बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी कार्रवाई कर सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


