दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ. रिंकू देवी गुप्ता को उनकी जिम्मेदारी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वहीं सहायक द्वितीय अनुपमा अरोड़ा को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है। फिलहाल जांच जारी है और प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि बीती 13 अक्तूबर को दोपहर करीब तीन बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के यौन शोषण की शिकायत पुलिस को मिली। कॉल लड़की के किसी परिचित ने किया था। छात्रा को काउंसलिंग दी जा रही है। अब तक छात्रा ने कोई बयान नहीं दिया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।]
क्या है मामला ?
12 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे, मैदानगढ़ी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि चार व्यक्ति छात्रा को ऑडिटोरियम के पास बने एक खाली हिस्से में ले गए थे. छात्रा ने पुलिस को बताया कि वहां उन चारों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और आपत्तिजनक तरीके से छूने लगे. उन्होंने उसके साथ रेप की कोशिश भी की. किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर वहां से भागी और मदद के लिए चिल्लाई. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक